Ranchi : रांची के मेन रोड स्थित रतन टॉकीज चौक के समीप बुधवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. शव को देखकर प्रतीत हो रहा है कि युवक कूड़ा कचरा चुनकर अपना गुजारा करता था. शव मिलने की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई है.
इधर घटना की जानकारी तुरंत लोअर बाजार थाना को दी गई. सूचना पाकर थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. खबर लिखे जाने तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment