Palamu : हुसैनाबाद प्रखंड के बिशुनपुर गांव के पास उत्तर कोयल मुख्य नहर में डूबे किशोर का शव करीब 36 घंटे बाद बरामद कर लिया गया. किशोर का शव छठ घाट से लगभग 400 मीटर की दूरी पर नहर के भीतर पटिया में फंसा मिला. नहर का पानी बंद कराए जाने के बाद शव दिखा.
नहाने के दौरान डूब गया था किशोर
गौरतलब है कि 27 अक्टूबर को छठ पर्व के दौरान गढ़वा के परिहारा निवासी अरविंद चौहान का पुत्र नैतिक नहाने के क्रम में डूब गया था. वह अपने ननिहाल हुसैनाबाद के अराजी कुसुमहरा गांव आया हुआ था.
मृतक के मामा विजय चौहान ने बताया कि नैतिक को तैरना नहीं आता था. नहाते समय उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चला गया. इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला.
36 घंटे से की जा रही थी खोजबीन
घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन की टीम लगातार खोजबीन में जुटी रही. बुधवार को बिशुनपुर और सोनबरसा गांव के बीच उसका शव बरामद किया गया. इस दौरान सीओ पंकज कुमार, बीडीओ सुनील वर्मा, प्रभारी थाना प्रभारी सौरभ चौबे, एसआई श्रीनिवास शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे.
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में पोस्टमार्टम कराया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एस.के. रवि, रामजी राम, अशोक चौधरी, योगेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.
पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. नैतिक के दादा जी अपने पोते का शव लेने के लिए हुसैनाबाद पहुंचे हैं. घटना के बाद मृतक के गांव परिहारा और अराजी कुसुमहरा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. परिजनों का रो-रोकर बेहाल हैं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें किशोर को नहर में डूबते हुए देखा जा सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment