- हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस को टाटी रेलवे स्टेशन में रोक दिया गया है
- युद्धस्तर पर मरम्मति का कार्य जारी
Simdega : बानो थाना क्षेत्र के कनारावां रेलवे उतरी केबिन के समीप आज सुबह लगभग 10 बजकर 13 मिनट पर एक बड़ी रेल दुर्घटना हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, राउरकेला से रांची जा रही मालगाड़ी कनारावां स्टेशन पार करने के बाद अचानक पटरी से उतर गई, जिससे 10 डिब्बे बेपटरी हो गए. इनमें से 3 से 4 बोगियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.
घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस, बानो थाना पुलिस और हटिया-बंडा मुंडा रेल खंड के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं.
दुर्घटना में अप और डाउन दोनों रेल लाइनें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे हटिया-राउरकेला रेलखंड पर रेल सेवा पूरी तरह बाधित हो गई है. इसी कारण पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस को टाटी रेलवे स्टेशन में रोक दिया गया है.
सूत्रों के अनुसार, मालगाड़ी में आयरन और रॉड लोड थी. यह हादसा पोल संख्या 524/29 से 524/35 के बीच हुआ है. रेलवे के वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है. मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है, ताकि जल्द से जल्द रेल यातायात को बहाल किया जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment