Palamu : मेदिनीनगर–पांकी मुख्य मार्ग स्थित महावीर मोड़ के पास कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में सगे भाई–बहन और उनकी मां शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, परिवार के तीनों लोग करीब 12 बजे बाइक से मेदिनीनगर से पांकी की ओर जा रहे थे. जबकि कार पांकी से मेदिनीनगर की ओर आ रही थी. इसी दौरान महावीर मोड़ के पास दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई.
हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेजा गया. साथ ही पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही लेस्लीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कार व बाइक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक घायल लोगों की पहचान नहीं हो सकी थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment