Ranchi: रांची में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए रांची पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन कर चलाए जा रहे वाहनों से बड़ी संख्या में अवैध उपकरण जब्त किए गए.
जब्त किए गए मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न को पुलिस लाइन परिसर में शनिवार को रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दिया गया. इस दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट संदेश दिया कि तेज आवाज फैलाने वाले ऐसे अवैध उपकरण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.

हाल के दिनों में चलाए गए ट्रैफिक जागरूकता और प्रवर्तन अभियान के दौरान सैकड़ों वाहनों की जांच की गई थी. जांच में पाया गया कि कई वाहन चालकों ने शौक और स्टाइल के नाम पर साइलेंसर में बदलाव कर रखा था या फिर प्रेशर हॉर्न लगवा रखा था, जिससे सड़कों पर अनावश्यक ध्वनि प्रदूषण और दुर्घटना का खतरा बढ़ रहा था.
रांची पुलिस ने बताया कि मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न से अत्यधिक डेसीबल की आवाज निकलती है, जो आम लोगों, मरीजों, बुजुर्गों और स्कूली बच्चों के लिए परेशानी का कारण बनती है. उन्होंने वाहन चालकों से अपील किया है कि वे इस तरह के अवैध मॉडिफिकेशन से बचें, अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी. वाहन चालकों को चेतावनी दी गई है कि वे अपने वाहनों में किसी भी प्रकार का अवैध परिवर्तन न कराएं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment