Search

पलामूः मेदिनीनगर में CCR का उद्घाटन, अपराध नियंत्रण में मिलेगी मदद

Medininagar : पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में सोमवार को आधुनिक तकनीक से लैस कंपोजिट कंट्रोल रूम (CCR) का उद्घाटन किया गया. इस पहल को जिले की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. CCR से अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी. इस मौके पर CCR की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें आपातकालीन कॉल रिस्पॉन्स, GPS आधारित गश्ती वाहनों की निगरानी और CCTV के जरिए निगरानी तंत्र की जानकारी दी गई.

 

उद्घाटन समारोह में स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया, आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, पलामू डीसी समीरा एस, एसपी रीष्मा रमेशन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, झामुमो जिला अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सिन्हा, और समाजसेवी शानू सिद्दीकी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
CCR केंद्र चौबीसों घंटे काम करेगा, जिससे किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या आपदा की सूचना पर त्वरित कार्रवाई हो सकेगी. पूरे जिले में लगे CCTV कैमरों और गश्ती वाहनों की निगरानी इसके माध्यम से की जाएगी. पुलिस, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य सेवा व अन्य आपातकालीन विभागों के बीच सीधा संपर्क स्थापित करने में सुविधा होगी.


विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि यह केंद्र जिले के लिए एक बड़ी सौगात है. अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक मैनेजमेंट और आपात स्थिति में यह प्रणाली जनता की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएगी. आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि तकनीक के इस्तेमाल से पुलिसिंग को स्मार्ट और जवाबदेह बनाया जा रहा है. CCR इसके लिए एक आदर्श उदाहरण है. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि अब कोई भी शिकायत या घटना तुरंत CCR के माध्यम से संबंधित थाना या टीम तक पहुंचेगी.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp