Palamu : पलामू प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने गुरुवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने चैनपुर अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू विनोद कुमार को 5,500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, आवेदक से नकल निकालने के एवज में पैसे की मांग की गई थी. जिसकी शिकायत एसीबी से की गई थी. सत्यापन के बाद टीम ने जाल बिछाया और विनोद कुमार को घूस की राशि लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया.
एसीबी टीम ने मौके पर ही आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी की. वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment