Medininagar : मेदिनीनगर शहर के शाहपुर चौक स्थित मेडिकल एजेंसी में शुक्रवार को सीआईडी के विशेष अभियान के तहत पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी करीब दो घंटे तक चली. टीम ने दुकान की भौतिक जांच की और दवाओं के स्टॉक व बिक्री का रजिस्टर से मिलान किया. टीम में ड्रग इंस्पेक्टर कैलाश मुंडा, पुलिस के अधिकारी व जवान शामिल थे. जांच में आपत्तिजनक दस्तावेज व दवाएं मिलने की आंशका व्यक्त की जा रही है. हांलकि टीम ने कुछ भी बताने से साफ मना कर दिया.
ज्ञात हो कि झारखंड CID मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के आलोक में मेडिकल दुकानों की जांच की जा रही है. यह कार्रवाई पूरे राज्य में चल रही है. सीआईडी मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों की पुलिस को पत्र भेजकर नकली व एक्सपायरी दवाओं की बिक्री पर लगाम लगाने व प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की निगरानी तेज करने का निर्देश दिया है. इसके तहत स्टॉक पंजी का सत्यापन, खरीद-बिक्री के दस्तावेजों की जांच और नियंत्रित दवाओं की बिना डॉक्टर की पर्ची के बिक्री की जांच करने का आदेश दिया गया है. छापेमारी टीम में शामिल मेडिकल व पुलिस अधिकारियों ने सीआईडी के निर्देशों के अनुसार जांच की पुष्टि की है. हालांकि, मेडिकल दुकान से क्या-क्या अनियमितताएं पाई गईं, इसकी जानकारी पुलिस ने साझा नहीं की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment