Search

पलामूः विज्ञान व गणित शिक्षकों की सोपानी कार्यशाला का समापन

Medininagar : बीआरसी सूदना में 8 से शुरू विज्ञान व गणित शिक्षकों की सोपानी कार्यशाला का समापन बुधवार को हुआ. पलामू जिला स्तरीय तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन IRISE के बैनर तले हुआ. इस कार्यक्रम का उदेश्य जिले के विज्ञान एवं गणित शिक्षकों को STEM (विज्ञान प्रौद्योगिकी, इंजिनियरिंग और गणित) की नवीनतम तकनीकों के साथ ही शैक्षणिक उपकरणों से परिचित कराना था. ताकि वे कक्षा में बच्चों की रूचि बढा सकें. उन्हें रटने के बजाय समझने की प्रवृति विकसित करने पर जोर दिया जा सके.

समापन समारोह में एडीपीओ अंबुजा पाण्डेय ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं. क्योंकि यह शिक्षण पद्धतियों में नवाचार को प्रोत्साहित करते हैं. शिक्षक इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को अपने विद्यालयों में क्रियान्वित करेगें. इससे छात्रों में विज्ञान और गणित के प्रति रुचि और उत्साह पैदा होगा. एपीओ मनोज मिश्रा ने कहा कि यह प्रशिक्षण पलामू जिले के सभी शिक्षकों के लिए अद्वितीय अवसर था, जहां उन्होंने नवीनतम शिक्षण तकनीकों को समझा और सीखा.

IRISE पुणे और झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम के दूसरे चरण के तहत प्रशिक्षित जिले के चार Innovation Champion नीरज कुमार पाण्डेय, दीपक कुमार, कंचन बाला व दीपक कुमार रंजन ने इस प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक संचालित किया. इन शिक्षकों ने अपनें अनुभव और ज्ञान को साझा करते हुए प्रशिक्षण में भाग लेने वाले 68 शिक्षकों को सक्रिय रूप से विभिन्न गतिविधियों में संलग्न किया.


कार्यक्रम का समापन IRISE पुणे के प्रतिनिधि पंकज यादव की उपस्थिति में हुआ. उन्होंने सभी शिक्षकों को भविष्य में इस ज्ञान का उपयोग कर अपनी शिक्षण पद्धतियों में सुधार करने के लिए प्रेरित किया. धन्यवाद ज्ञापन नीरज कुमार पाण्डेय ने किया.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp