Palamu : नगर निगम क्षेत्र में शहरी व्यवस्था सुधारने और स्ट्रीट वेंडरों को व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. शहर के कांग्रेस भवन के बगल में बनाए जा रहे आधुनिक स्ट्रीट वेंडर जोन का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है.
निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लगभग 150 से 200 स्ट्रीट वेंडरों को यहां दुकानें उपलब्ध कराई जाएंगी. इसका मुख्य उद्देश्य सड़कों पर बेतरतीब दुकानों के कारण उत्पन्न ट्रैफिक जाम और गंदगी की समस्या पर नियंत्रण पाना है.
नगर निगम का मानना है कि वेंडरों के एक ही स्थान पर व्यवस्थित होने से शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू होगी और नागरिकों को भी खरीदारी में सुविधा मिलेगी.
मॉडर्न सुविधाओं से लैस होगा वेंडर जोन
करीब 2.8 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा यह वेंडर जोन आधुनिक सुविधाओं से लैस है. यहां वेंडरों को साफ-सुथरे और सुव्यवस्थित वातावरण में दुकानें दी जाएंगी. सुविधा के तौर पर पार्किंग व्यवस्था, शौचालय और नियमित सफाई की पुख्ता व्यवस्था भी की जा रही है. इससे आम नागरिकों को भी बिना अव्यवस्था और ट्रैफिक की परेशानी के खरीदारी करने में सहूलियत होगी.
ट्रैफिक जाम और गंदगी से मिलेगी राहत
बताते चलें कि वर्तमान में स्ट्रीट वेंडर शहर के विभिन्न इलाकों में दुकानें लगाते हैं, जिससे कई स्थानों पर यातायात बाधित होता है और कचरा फैलता है. वेंडर जोन के शुरू होने के बाद वेंडरों को एक स्थान पर समाहित किया जा सकेगा, जिससे कचरा प्रबंधन और नियमित सफाई व्यवस्था भी अधिक प्रभावी होगी.
हालांकि यह परियोजना पहले ही पूरी हो जानी थी, लेकिन कुछ कारणों से इसमें विलंब हुआ. अब संभावना जताई जा रही है कि इसी व्यावसायिक वर्ष में स्ट्रीट वेंडरों को यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी, जिससे शहर की व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment