Search

पलामू :  नशा के खिलाफ डालसा ने निकाली जागरूकता रैली

Palamu :  झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के दिशा-निर्देश और पलामू के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीराम शर्मा के मार्गदर्शन में सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई.

 

जागरूकता रैली का नेतृत्व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) मनोरंजन कुमार और डालसा के सचिव राकेश रंजन ने किया. इस दौरान सिविल जज सीनियर डिवीजन रविशंकर पांडेय, एस के गौतम, निशिकांत, शम्भू महतो, निर्भय प्रकाश, प्रभारी निबंधक प्रज्ञेश निगम सहित कई न्यायिक अधिकारी मौजूद थे. 

 

वहीं जिला प्रशासन की ओर से एनडीसी नीरज कुमार, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ अमिताभ चंद सिंह, डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय, बीएन लॉ कॉलेज के प्राचार्य पंकज तिवारी समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए.

 

प्रभात फेरी कोर्ट कैंपस से शुरू होकर समाहरणालय होते हुए पुनः कोर्ट परिसर में आकर संपन्न हुई. इसमें लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता, कोर्ट कर्मी, बीएन लॉ कॉलेज के शिक्षकगण, छात्र तथा पारा लीगल वालंटियर शामिल हुए. सभी ने हाथों में तख्तियां पकड़ी थी, जिसमें नशा भगाओ, देश बचाओ, जन-जन का यही संदेश, नशा मुक्त हो अपना देश जैसे नारे लिखे थे.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp