Lagatar desk : फिल्म ‘धुरंधर’ का सुपरहिट गाना ‘शरारत’ लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा पर फिल्माया गया यह गाना यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है. इस उपलब्धि के साथ ‘शरारत’ फिल्म के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले गानों में शामिल हो गया है.गाने की जबरदस्त लोकप्रियता को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस लगातार तारीफ कर रहे हैं. खासतौर पर आयशा खान की परफॉर्मेंस को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है.
आयशा खान ने जताई खुशी
इस खास मौके पर आयशा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए दिल की बात लिखी. उन्होंने लिखा -100 मिलियन व्यूज दर्शकों से भरे थिएटर में खुद को बड़े पर्दे पर देखना वाकई एक अद्भुत अनुभव था. ‘शरारत’ के लिए जो प्यार मिला है, वह मुझे अभिभूत कर रहा है.
आयशा ने इस सफलता का श्रेय पूरी फिल्म टीम को दिया. उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और फिल्म के निर्देशक आदित्य धर का विशेष रूप से धन्यवाद किया. आयशा ने इस मौके को अपने लिए ‘लाइफ-चेंजिंग’ बताया और आदित्य धर को एक सच्चा विजनरी कहा, जिन्होंने उन पर भरोसा किया.
मैं राज करने आई हूं -आयशा खान
उन्होंने आगे लिखा -मैं अपने दर्शकों से वादा करती हूं कि मैं राज करने आई हूं और मुझे कोई नहीं रोक सकता. यह घमंड नहीं, बल्कि मेरी मेहनत पर भरोसा है.उन्होंने यह भी कहा कि अपने काम और ईश्वर पर उनका अटूट विश्वास उन्हें हमेशा जमीन से जुड़ा रखता है.
इसके साथ ही आयशा ने अपने परिवार, करीबी दोस्तों और सहयोगियों का आभार जताया, जिन्होंने मुश्किल समय में उनका साथ दिया. पोस्ट के अंत में उन्होंने उम्मीद जताई कि 2026 उनके जीवन में नई सीख, ग्रोथ और बेहतर अनुभव लेकर आएगा.
गाने और फिल्म की खासियत
‘शरारत’ गाना फिल्म ‘धुरंधर’ के एक वेडिंग सीन पर फिल्माया गया है, जिसमें आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा कराची में एक हाई-प्रोफाइल फंक्शन के दौरान डांसर की भूमिका में नजर आती हैं.
बॉक्स ऑफिस पर भी ‘धुरंधर’ का जलवा
वहीं, फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 31 दिनों में करीब 772 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment