Medininagar : मेदिनीनगर शहर का गांधी उद्यान पार्क इस बार दुर्गा पूजा पर रंगीन रोशनी से जगमग होगा. पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स व महिला विंग ने दो दिवसीय डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया है. गांधी उद्यान पार्क में 27 व 28 सितंबर की रात डांडिया का धमाल होगा. इसके लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर टिकटों की बिक्री जोरों पर हो रही है. महिला विंग की अध्यक्ष प्रियंका सिंघानिया ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य न सिर्फ लोगों को मनोरंजन का अवसर देना है, बल्कि सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखना व समाज में उत्सव की भावना को बढ़ावा देना भी है.
उन्होंने बताया कि डांडिया नाइट में बॉलीवुड अदाकारा डेजी शाह व इनफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा अपनी प्रस्तुति देंगी. साथ ही मशहूर डीजे श्रेया के धुनों पर डांडिया की धूम मचेगी. आयोजन में विशेष तौर पर परिवारिक माहौल का ध्यान रखा गया है, ताकि हर आयु वर्ग के लोग इसमें शिरकत कर सकें. लोगों के मांग को देखते हुए एक हजार के टिकट में चार लोग तथा 500 के टिकट में दो लोग डांडिया का लुत्फ उठा सकेंगे.
पार्क में आकर्षक सजावट, खाने-पीने के स्टॉल और बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. मेदिनीनगर व आसपास के क्षेत्रों के लोग इस डांडिया नाइट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि यह कार्यक्रम पूरे जिले में उत्साह और उल्लास का नया रंग भर देगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment