Search

पलामूः चैनपुर सीएचसी में लगे शिविर में डीसी ने किया रक्तदान

Medininagar : झारखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर श्रृंखला के तहत गुरुवार को चैनपुर सीएचसी में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. पलामू डीसी समीरा एस. ने स्वयं रक्तदान कर प्रेरक उदाहरण पेश किया. उन्होंने लोगों से नियमित रक्तदान करने की अपील की. कहा कि रक्तदान जीवनदान है. यह सबसे बड़ा मानवीय कार्य है, जिससे हम किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं. 


शिविर में 15 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया. डीसी की प्रेरक भागीदारी से शिविर में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का माहौल रहा. सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान से किसी मरीज की जिंदगी बचाई जा सकती है. वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चमन कुमार ने बताया कि रक्तदान से पहले रक्तदाताओं की जांच की जाती है. सुरक्षित रक्त को ब्लड बैंक में संग्रहित किया जाता है जरूरत पड़ने पर मरीजों को उपलब्ध कराया जाता है.


शिविर में प्रभारी सीओ जागो महतो, मुकेश विश्वकर्मा, सहदेव सिंह, सीएचओ सोनू कुमार, अशोक कुमार, अभिषेक कुमार बंटी समेत कई अधिकारियों व कर्मियों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपनी भागीदारी निभाई. मौके पर बीडीओ प्रदीप दास भी मौजूद थे. अगला रक्तदान शिविर शुक्रवाप विश्रामपुर में आयोजित होगा.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp