Medininagar: पलामू डीसी समीरा एस ने हरिहरगंज नगर पंचायत की योजनाओं को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागर में बैठक की. बैठक में योजनाओं के चयन व पारित करने पर चर्चा की गयी. इनमें मुख्य रूप से हरिहरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरे लगाने, आश्रय गृह सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा हुई. कुल 74 योजनाओं को पारित करने का निर्णय लिया गया.
डीसी ने बताया कि आवंटन प्राप्त होने पर प्रशासनिक स्वीकृति के बाद योजनाओं का क्रियान्वयन प्रारंभ किया जाएगा. बैठक में डीडीसी जावेद हुसैन, छत्तरपुर एसडीओ आशीष गंगवार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम, हरिहरगंज के नगर प्रशासक फैजुर रहमान, सांसद प्रतिनिधि, नगर पंचायत के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment