Search

पलामूः डीसी ने लेस्लीगंज में पीडीएस दुकानों व आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण

Medininagar : पलामू डीसी समीरा एस ने अधिकारियों के साथ शनिवार को लेस्लीगंज प्रखंड की पंचायतों में संचालित पीडीएस दुकानों व आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. गया. इसके लिए बाकायदा जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया. डीसी के नेतृत्व में अपर समाहर्ता, छत्तरपुर एसडीएम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीआरडीए निदेशक, समाज कल्याण पदाधिकारी व लेस्लीगंज बीडीओ-सीओ सुबह 11 बजे लेस्लीगंज प्रखंड कार्यालय पहुंचे. इसके बाद सभी पदाधिकारी अपने-अपने तय पीडीएस दुकान व आंगनबाड़ी केंद्र की जांच के लिए निकल पड़े.


डीसी ने स्वयं सांगबार पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र अखौरी दीदरी 2 पहुंचकर जांच की. केंद्र तक पहुंचने के लिए उन्हें खेतों की मेढ़ से होकर पैदल आना पड़ा. केंद्र में पढ़ रहे बच्चों से जाने वाले खाना के बारे में जानकारी ली. उपस्थिति रजिस्टर से मिलान कर पाया कि औसतन 7 से 9 बच्चे ही आते हैं लेकिन खाना 20 बच्चों का बनता है. उन्होंने सेविका से जवाब तलब किया.


 इसके बाद डीसी भंडार टोला में सेविका सविता देवी के घर में संचालित केंद्र का निरीक्षण किया. यहां समय से पहले ही बच्चों को छुट्टी दे दी गई थी. इसी तरह कुंवरबांध आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया.


अधिकारियों संग बैठक कर जांच रिपोर्ट की समीक्षा

 
जांच के बाद डीसी ने लेस्लीगंज ब्लॉक सभागार में जांच टीम में शामिल सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने पीडीएस दुकानों व आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच से संबंधित रिपोर्ट की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि फाइनल रिपोर्ट की सीमक्षा के बाद पीडीएस दुकानों व आंगनबाड़ी केंद्रों के बेहतर संचालन के लिए निर्णय लिया जायेगा.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp