Ramgarh : कुड़मी को आदिवासी (एसटी) की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर कुड़मी समाज का अनिश्चितकालीन रेल टेका डहर छेका आंदोलन शनिवार सुबह से शुरू हो गया. बरकाकाना रेलवे स्टेनशन पर आंदोलन का व्यापक असर दिखा. वंदे भारत सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. कई ट्रेनों रद्द रहीं, जबकि कई को आंदोलनकारियों ने रोक दिया. इससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई. समाज के सैकड़ों लोग रेल पटरी पर उतर गए और ट्रैक जाम कर दिया.
बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़े के साथ पहुंचे और रेल पटरी पर बैठ गए. वहीं रामगढ़ की पूर्व विधायक सुनीता चौधरी, आजसू नेता मनोज कुमार महतो, ब्रह्मदेव महतो, आदिवासी कुड़मी समाज के रामगढ़ जिलाध्यक्ष संतोष बसरियार, माथुर महतो, संतोष टिड़ीवार, पनेश्वर महतो, महेंद्र कुमार महतो, बिहारी महतो, गिरी शंकर महतो सहित समाज के बड़ी संख्या में महिला-पुरुष रेल पटरी पर उतर गए और ट्रैक जाम कर दिया.
ये ट्रेनें हुईं प्रभावित
रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, बरकाकाना-डेहरी ऑनसोन पैसेंजर, बरकाकाना-गोमो पैसेंजर, बरकाकाना-आद्रा पैसेंजर ट्रेन रद्द रही. वहीं, पटना रांची-वंदे भारत एक्सप्रेस को गया में, पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस को टोरी में, आसनसोल हटिया एक्सप्रेस को हजारीबाग टाउन में, कोडरमा-बरकाकाना पैसेंजर को हजारीबाग टाउन में, बनारस-बरकाकाना ट्रेन कोले स्टेशन पर, गोमो-चोपन एक्सप्रेस चंद्रपुरा में, बरकाकाना-आसनसोल ट्रेन भंडारीदह में, बरकाकाना-कोडरमा पैसेंजर ट्रेन क़ो चरही में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया. जबकि शक्तिपुंज एक्सप्रेस, जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस, चोपन-रांची एक्सप्रेस, रांची-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस लोहरदगा, टोरी होकर डायवर्ट की गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment