Medininagar : पलामू डीसी समीरा एस जिले के सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन, मिड डे मील की गुणवत्ता समेत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुधारने को लेकर गंभीर हैं. डीसी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ चैनपुर प्रखंड के कई स्कूलों का निरीक्षण किया. सभी पदाधिकारी सुबह 10 बजे चैनपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. इसके बाद डीसी ने पदाधिकारियों को निरीक्षण के लिए अलग-अलग विद्यालय अलॉट किया.
डीसी व डीडीसी ने स्वयं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय,चैनपुर का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था, आवासीय सुविधा, भोजन, पोषण, स्वास्थ्य, सुरक्षा, वित्तीय प्रबंधन, विद्यार्थियों की प्रगति और उपस्थिति के बारे में बिंदुवार जानकारी ली. वहीं अन्य पदाधिकारियों ने भी अलॉट किए गए स्कूलों की जांच की. इसके बाद डीसी ने चैनपुर ब्लॉक में सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निरीक्षण रिपोर्ट की समीक्षा की.
समीक्षा में पाया गया कि कई स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति के विरुद्ध मिडडे मील का बिल अधिक है. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय,चैनपुर में भी इसी तरह का मामला प्रकाश में आया. कुछ स्कूलों में फर्नीचर की कमी बतायी गयी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment