Medininagar : पलामू डीसी समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन हुआ. जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये लोगों ने अपनी समस्याओं को डीसी के समक्ष रखा. डीसी ने बारी-बारी से सभी की समस्याएं सुनीं और उनके आवेदनों को संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए 15 दिनों के भीतर उनका समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
हैदरनगर के पतरिया से आयी बुजुर्ग महिला कौशल्या देवी ने डीसी को बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. सरकार से मिलने वाले राशन से ही उसका खाना-पीना चलता है. विगत दो माह से राशन डीलर ने उसे राशन भी नहीं दिया है. एमओ से इस संबंध में शिकायत करने के बावजूद राशन नहीं मिला है. इस पर डीसी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को राशन दिलाने का निर्देश दिया. डीएसओ प्रीति किस्कू ने ऑन स्पॉट एमओ व संबंधित डीलर को फोन कर महिला को राशन उपलब्ध कराने को कहा.
जनता दरबार में विभिन्न विद्यालयों के आचार्यों ने डीसी से उनका दबदला करने की गुहार लगाई. किसी ने बच्चे के बीमार रहने, तो किसी ने पति की बीमारी का कारण बताया. जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, सार्वजनिक रास्ता रोकने, अयोग्य लाभुकों को पीएम आवास दिये जाने, दाखिल खारिज, राजस्व, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति, पेयजल, शिक्षा व कल्याण विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment