Search

पलामूः डीसी ने समन्वय समिति की बैठक में की योजनाओं की समीक्षा

Medininagar : पलामू डीसी समीरा एस की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने जिले में संचालित विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. 

 

बैठक में डीसी ने सर्वप्रथम अबुआ आवास योजना (वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25) की समीक्षा की. उन्होंने चैनपुर, सतबरवा व पाटन के बीडीओ को तीसरी किस्त से संबंधित गैप को शीघ्र भरने पर विशेष बल दिया. साथ ही शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत केजीबीवी एवं बालिका आवासीय विद्यालयों में खेल मैदान निर्माण कराने के निर्देश भी दिए.

पीवीटीजी परिवारों के आवास पूर्ण कराने पर जोर


डीसी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि पीवीटीजी परिवारों के निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. सभी पीवीटीजी परिवारों के घरों में अनिवार्य रूप से बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने की बात कही. छात्रवृत्ति भुगतान को लेकर डीसी ने कहा कि स्कूली बच्चों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण होना है, ऐसे में आधार सीडिंग सहित सभी औपचारिकताओं को समय पर पूरा कराएं. कहा कि इसके लिए शिक्षा और कल्याण विभाग बेहतर समन्वय बनाकर काम करें.

आंगनबाड़ी में पेयजल व रेन वाटर हार्वेस्टिंग सुनिश्चित करें


डीसी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. साथ ही वहां जलमीनार से कनेक्शन देकर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराएं. जिन निर्माण योजनाओं में भूमि की आवश्यकता है, उन मामलों में संबंधित अंचल अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने पर भी चर्चा की गई.

 

समन्वय और पारदर्शिता से ही बेहतर परिणाम

बैठक के समापन पर डीसी ने कहा कि जनहित से जुड़ी सभी योजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करना प्रशासन की प्राथमिकता है. विभागों के बीच बेहतर समन्वय और पारदर्शिता से ही अपेक्षित परिणाम हासिल किए जा सकते हैं. उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को विकास योजनाओं, जनसुविधाओं और विशेष अभियानों की प्रगति की नियमित रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी जावेद हुसैन, सहायक समाहर्ता कुंदन कुमार, छतरपुर व हुसैनाबाद के एसडीओ, डीआरडीए निदेशक सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, बीडीओ और सीओ उपस्थित थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp