Search

पलामूः डीसी-एसपी ने मुख्य पूजा पंडालों का किया निरीक्षण, पूजा समितियों को हिदायत

Medininagar : पलामू जिले में दुर्गापूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासन गंभीर है. डीसी समीरा एस व एसपी रीष्मा रमेशन ने शनिवार को शहर के मुख्य पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. दोनों पदाधिकारी  दुर्गाबाड़ी, साहित्य समाज चौक स्थित जिला केंद्रीय पुस्तकालय परिसर में बने पूजा पंडाल, हाउसिंग कॉलोनी में सार्वजनिक पूजा पंडाल, रेड़मा चौक के पास बिजली कार्यालय परिसर में बने पूजा पंडाल पहुंचीं और सुरक्षा सहित हर बिंदु पर जायजा लिया. पंडालों में बिजली, अग्निशमन उपकरण, भीड़ प्रबंधन, साफ-सफाई, पेयजल व स्वच्छता बनाए रखने को लेकर पूजा समितियों को निर्देश दिया.

 

 वहीं, साहित्य समाज चौक व हाउसिंग कॉलोनी के पूजा समिति को पानी निकासी की विशेष व्यवस्था करने को कहा. डीसी ने भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को सभी बड़े पंडालों का भ्रमण कर सरकार द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों की जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया. इस कार्य में सम्बंधित बीडीओ-सीओ व थाना प्रभारी को सहयोग करने को कहा गया है.

 

 कोयल नदी के विसर्जन घाट का लिया जायजा


पंडालों के निरीक्षण से पहले डीसी व एसपी ने कोयल नदी तट पर पहुंचकर मूर्ति विसर्जन की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने सहायक नगर आयुक्त से आवश्यक जानकरी ली. साथ ही स्थानीय गोताखोर को नदी में प्रवेश कराकर बांस से पानी की गहराई थाह ली. सहायक नगर आयुक्त को घाट पर पानी में बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया. घाट पर गोताखोर की तैनाती, पर्याप्त लाइफ जैकेट्स की उपलब्धता व पर्याप्त लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. मौके पर सदर बीडीओ-सीओ,सहायक नगर आयुक्त, शहर थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp