Palamu : जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के टरिया गांव में एक युवक और युवती का शव मिला है. प्रेमी जोड़े, कारू मेहता और विभा कुमारी का शव एक कुएं से बरामद हुआ है. पुलिस को प्रथम दृष्टया ऑनर किलिंग का मामला लग रहा है.
युवती के घर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित कुएं से मिला शव
घटना के संबंध में बताया जा रहा हैं कि भंडरा गांव के रहने वाले कारू मेहता शनिवार से लापता थे. रविवार की रात तरहसी पुलिस को सूचना मिली कि टरिया गांव में एक कच्चे कुएं में दो शव मिले हैं.
सूचना मिलते ही तरहसी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं से दोनों शवों को बाहर निकाला. जिस कुएं से शव मिले हैं, वह विभा के घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर है.
पुलिस को आशंका-प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला
प्रथम दृष्टया से यह हत्या प्रतीत हो रहा है. हत्या के बाद दोनों शवों को कुएं में फेंका गया है. शवों पर गहरे घाव के निशान भी मिले हैं. युवक कारू मेहता की आंख बुरी तरह क्षतिग्रस्त है और उसके शरीर का आगे और पीछे का हिस्सा जला हुआ है.
पुलिस को शक है कि यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई है और इसे ऑनर किलिंग के रूप में देखा जा रहा है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है और कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
क्या है ऑनर किलिंग
ऑनर किलिंग (Honor Killing) उस स्थिति को कहते हैं, जब किसी व्यक्ति की हत्या इसलिए की जाती है, क्योंकि उसने ऐसा कुछ किया होता है, जिसे परिवार या समुदाय सम्मान के खिलाफ मानता है. यह हत्या अक्सर उसी के परिजन या रिश्तेदार करते हैं और इसे परिवार की इज्जत बचाने का तरीका बताया जाता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment