Medininagar : पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के जुरू गांव में एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान गांव के रमेश उरांव (50 वर्ष) के रूप में की गई. ग्रामीणों ने बुधवार को देखा कि रमेश उरांव का शव उसके घर के पास पड़ा हुआ. इसकी सूचना तुरंत लेस्लीगंज थाना को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर भेज दिया है.
लेस्लीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच सभी बिंदुओं पर की जा रही है. ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके. हालांकि परिजनों द्वारा अब तक थाना में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment