Patan, Palamu: पाटन प्रखंड के सेमरी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार विजय मांझी पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले 6 महीना से अंगूठे का निशान लगाकर राशन नहीं दिया. ग्रामीणों ने इसे लेकर हंगामा किया. वहीं नावा जयपुर- पाटन मुख्य मार्ग को कुछ घंटे तक जाम कर दिया. बता दें कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार पर अनियमता बरतने के आरोप लगे हैं. लाभुकों ने बताया कि चार से छह महीना अंगूठे का निशान लगाकर लाभुकों को राशन नहीं दिया. कुल राशन कार्डधारकों की संख्या 247 बताई जाती है जबकि लाइसेंस नंबर 1/ 2000 बताया जाता है. वहीं एमओ संजय कुमार ने मामले की जांच की. लाभुक डीलर को हटाने की मांग कर रहे थे. बताया कि आरोपी डीलर ने कई बार अनियमितता भी बरता है. लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें-नीलकंठ और कालीचरण दोनों ने जनता की आंखों में धूल झोंका : पौलुस
जांच में दोषी पाये जाने पर होगी कार्रवाई : बीडीओ
इसकी सूचना पाटन के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार झा को दी गई. इस पर अमित कुमार झा ने कहा कि कार्रवाई के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र लिखेंगे. ऐसे जन वितरण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. मुना लाल, सुनील कुमार, प्रवेश प्रजापति, विश्वनाथ साव, संतोष सोनी, सुषमा देवी, उपेंद्र मांझी, नीलम देवी, फूलेंद्र मांझी, मदन प्रसाद, मुनिया देवी, शंकर डोम, दशरथ डोम, रूपेश प्रसाद, स्वेता देवी, पूनम देवी, कलमा कुंवर समेत 75 लाभुकों ने जन वितरण दुकानदार के खिलाफ आवदेन पाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार झा को दी है. जन वितरण दुकानदार के खिलाफ कारवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव तय करेंगे कि हम अपने धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र को बनाये रख पायेंगे या नहीं : सीताराम येचुरी