Search

पलामूः सीओ के खिलाफ युवा विकास मंच का प्रदर्शन, मुख्य सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन

सीओ पर हैं घूसखोरी, मुआवजा में हेरफेर व फर्जीवाड़े के गंभीर आरोप

Medininagar : पलामू युवा विकास मंच ने सदर अंचल के सीओ अमरदीप बलहोत्रा के खिलाफ मंगलवार को डीसी ऑफिस के सामने जोरदार प्रदर्शन किया. मंच के सदस्यों ने सीओ पर घूसखोरी, जमीन और मुआवजा मामलों में हेरफेर तथा सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. मंच के ज्योति पांडेय ने कहा कि सदर अंचल में भ्रष्टाचार की पोल खुल चुकी है.अपनी करतूतों के उजागर होने के डर से सीओ आम लोगों को एससी-एसटी केस में फंसाने जैसे अनैतिक प्रयास कर रहे हैं. विरोध करने वालों को झूठे मुकदमों में फंसाना इनकी पुरानी आदत है.


उन्होंने सीओ पर एनएच परियोजना में करोड़ों रुपये की घूसखोरी कर गलत तरीके से एलपीसी निर्गत करने व मुआवजे में हेरफेर कर मनचाहे लोगों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया. इसकी शिकायत PMO, ACB व अन्य जांच एजेंसियों में की गई है. मजदूर नेता राकेश सिंह ने कहा कि सीओ ने अपने ससुर के माध्यम से अवैध रूप से घूस की रकम लेकर करोड़ों रुपये की काली संपत्ति अर्जित की है. इसकी जांच स्वतंत्र एजेंसी से होनी चाहिए.


युवा नेता विपुल गुप्ता ने कहा कि ऐसे अधिकारियों को जनता के बीच रहकर काम करने का कोई अधिकार नहीं है. डीसी उन्हें तत्काल निलंबित कर जेल भेजें. सामाजिक कार्यकर्ता विकास दुबे, मुस्तकीम अंसारी, रिटायर्ड डीएसपी कन्हाई राम, युवा नेता रंजीत भुइयां ने भी सीओ पर गंभीर आरोप लगाए. प्रदर्शन के बाद मंच के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से मुलाकात कर झारखंड के मुख्य सचिव सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा.


 मंच ने इस मामले में डीसी द्वारा जांच समिति गठित करने का स्वागत करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की. मौके पर जय दुबे, आनंद सिंह, मधुसूदन दुबे, नितिन पांडेय, भरत दुबे, प्रकाश राय, विकास तिवारी, प्रशांत तिवारी, नवनीत प्रजापति, अनुज चंद्रवंशी, सुनील तिवारी, नित्यानंद तिवारी, सरवन गुप्ता, ईश्वरी प्रसाद, शशांक शेखर मिश्रा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp