Medininagar: पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी नौशाद आलम देर शाम पाटन थाना निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने साफ-सफाई के अधिकारी के रहने वाले आवास के वस्तुस्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय का भी निरीक्षण किया.
साथ ही अपने अधीनस्थ पदाधिकारी के साथ बैठक कर कई तरह के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. डीआईजी नौशाद आलम ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराना पुलिस का दायित्व है. पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कार्य कर रही है.
उन्होंने कहा कि पब्लिक के साथ मित्रवत व्यवहार कर अपराध पर अंकुश लगाना है, आम जनता की समस्याओं को सुनकर उसका निदान अविलंब करना है. डीआईजी लगभग एक घंटे तक पाटन थाना में रहे जहां जवानों, अधिकारियों के साथ परिचय प्राप्त किया.
उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले को रिवॉर्ड देने की घोषणा की.उन्होंने थाना परिसर में लाइट लगाने हेतु प्रभारी को निर्देश दिया.अभिलेख संधारण कार्य की सराहना कर इसे और अपडेट करने की आवश्यकता बताई.
उन्होंने कहा कि आज के समय में जमीनी विवाद काफी बढ़ रहा है. जिसे जिला प्रशासन के द्वारा महीना में तीन दिन तक शनिवार को अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी के द्वारा थाना दिवस का आयोजन होता है.
जिसमें मामले को निपटाया जाता है, इसमें और पारदर्शिता लाने और शीघ्र निष्पादन करने की आवश्यकता है. अपराध पर आम जनता के सहयोग से ही काबू पाया जा सकता है. जनता के बीच अच्छी छवि और भरोसा बनाए.
मौके पर पाटन के पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी पाटन शशि शेखर पांडेय, नावाजयपुर थाना प्रभारी सतीश गुप्ता, तरहसी थाना प्रभारी आनंद राम, एसआई अनिल सिंह, एसआई आदित्य प्रसाद, एएसआई संतोष कुमार, धर्मेंद्र सिंह, मिथुन कुमार, कृष्ण प्रजापति समेत और पुलिसकर्मी मौजूद थे.
Leave a Comment