Medininagar : मेदिनीनगर के केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति के पदाधिकारियों ने सोमवार को पलामू डीसी समीरा एस, डीडीसी जावेद हुसैन व एसडीओ सुलोचना मीणा से मुलाकात की. प्रतिनिधियों ने अधिकारियों से दुर्गा पूजा पर शहर की सभी पूजा समितियों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया. बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान शहर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन से सहयोग पर चर्चा हुई. पंडालों में बिजली, पानी, साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं और विसर्जन के लिए निर्धारित मार्ग में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई.
विभिन्न पूजा समितियों ने पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में जिला प्रशासन से सहयोग का आग्रह किया. साथ ही नवरात्र के दौरान शहर में मांस-मछली की दुकानों व बेलवाटिका पूजा पंडाल के समीप खुली शराब दुकान को बंद कराने की मांग की गई. प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद जौहरी, उपाध्यक्ष नवीन तिवारी, बीएम पाण्डेय, हरिशंकर सिंह, संजय राज, प्रेमशंकर गुप्ता, अजीत सिन्हा, विकास, मनीष बर्मन सहित अन्य शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment