Search

भूमि बचाओ आंदोलन केस में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की समेत दस बरी

Ranchi : वर्ष 2012 में कांके स्थित नगड़ी के लॉ यूनिवर्सिटी की जमीन बचाने को लेकर राजभवन घेराव के मामले में आरोपी पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, विधायक अरूप चटर्जी समेत 10 आरोपितों को बड़ी राहत मिली है.

 

रांची MP/ MLA की विशेष कोर्ट ने पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, विधायक अरूप चटर्जी, पूर्व संसद सालखन मुर्मू, पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, समाजसेवी दयामनी बारला, नन्दी कच्छप, किशोर महतो,राजेंद्र महतो, सजाद अंसारी और समनुर मंसूरी को प्रयाप्त साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. इस मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने 5 गवाह पेश किए. लेकिन अभियोजन पक्ष अपने आरोपों को साबित नहीं कर पाया.

 

नगड़ी की जमीन का अधिग्रहण के खिलाफ पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, विधायक अरूप चटर्जी समेत कई सामाजिक संगठनों के द्वारा जनआंदोलन किया गया था और राजभवन का घेराव किया गया था. जिसको लेकर 27 लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना में कांड संख्या 609/2012 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp