Search

सनी देओल ने AI में रिक्रिएट किए अपने आइकॉनिक एक्शन सीन

Lagatar desk : बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे AI इमेज ट्रेंड में हिस्सा लिया है. उन्होंने अपनी चर्चित फिल्मों  ‘बॉर्डर’, ‘गदर 2’  और ‘दामिनी’ के मशहूर एक्शन सीन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से डिजिटल फॉर्म में बदलकर शेयर किया. उनके इस नए अंदाज को देखकर फैंस बेहद उत्साहित हैं.

 

 

सनी देओल का पोस्ट


सनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर AI जनरेटेड इमेजेस पोस्ट करते हुए लिखा, "एक्शन फिगर्स, इस ट्रेंड के लिए फैंस का शुक्रिया.इन तस्वीरों में सनी बंदूक और स्टीयरिंग व्हील पकड़े नजर आ रहे हैं. साथ ही 'दामिनी' फिल्म का वह आइकॉनिक वकील वाला सीन भी AI फॉर्मेट में दोबारा पेश किया गया है.इससे पहले नेहा कक्कड़, सोनम बाजवा और राकेश रोशन जैसे सितारे भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन चुके हैं.

 

राकेश रोशन का पोस्ट भी चर्चा में


इस ट्रेंड के तहत राकेश रोशन ने भी एक पारिवारिक तस्वीर को 3D आर्ट में बदलकर इंस्टाग्राम पर साझा किया. इसमें वह अपने बेटे ऋतिक रोशन और पोतों ऋहान-ऋदान के साथ नजर आए. उन्होंने कैप्शन में लिखा, परिवार, जुनून और कला... रोशन परिवार कहानियों को जीवंत कर रहा है.

 

 

सनी देओल का वर्कफ्रंट 'बॉर्डर 2' में आएंगे नजर


सनी देओल अब अपनी आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म 22 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इस एक्शन वॉर ड्रामा को अनुराग सिंह निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म में सनी के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा जैसे सितारे नजर आएंगे.

 

यह फिल्म 1997 की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है. जहां पहली फिल्म 1971 की लोंगेवाला लड़ाई पर आधारित थी, वहीं ‘बॉर्डर 2’ 1999 के कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी. फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp