Search

2027 तक एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस होगा रांची रेलवे स्टेशन

Ranchi : राजधानी रांची का रेलवे स्टेशन जल्द ही एयरपोर्ट की तरह आधुनिक और आकर्षक रूप लेगा. स्टेशन का सौंदर्यीकरण और आधुनिकीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है. इस प्रोजेक्ट को वर्ष 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

 

स्टेशन के दक्षिणी हिस्से का काम लगभग पूरा हो चुका है और इसे मार्च 2026 तक यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा. इसके बाद उत्तरी हिस्से का निर्माण कार्य शुरू होगा, जिसे 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा.

 


यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं

. हर प्लेटफार्म पर लिफ्ट, एस्कलेटर और रैंप की सुविधा.

. कुल 19 लिफ्ट और 16 एस्कलेटर लगाए जाएंगे.

. दक्षिणी हिस्से में फिलहाल 1 लिफ्ट और 1 एस्कलेटर है, जिसे बढ़ाकर 4 लिफ्ट और 3 एस्कलेटर कर दिया जाएगा.

. बच्चों के लिए गेम ज़ोन और यात्रियों के लिए फूड कोर्ट भी उपलब्ध होगा.

 

पार्किंग और मनोरंजन की सुविधा

. स्टेशन के बाहर 13,980 वर्ग फीट में फैली पार्किंग की सुविधा होगी.

. इसमें कार, बाइक, ऑटो रिक्शा, एम्बुलेंस और बसों के लिए जगह उपलब्ध होगी.

. एक साथ 600 गाड़ियां पार्क की जा सकेंगी.

. यात्रियों के मनोरंजन के लिए PVR सिनेमाज (फिल्म थिएटर) भी बनाया जा सकता है.

 

वीआईपी हॉल और अन्य इंतजाम

. VIP वेटिंग हॉल की क्षमता 56 से बढ़ाकर 100 लोगों की जाएगी.

. यह हाई-टेक हॉल होगा, जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी.

. स्टेशन परिसर में फ्री शौचालय की सुविधा भी दी जाएगी.

 

 चौड़ा होगा फुटओवर ब्रिज

. मौजूदा 6 मीटर चौड़ा फुटओवर ब्रिज को बढ़ाकर 30 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा.

. यात्रियों को धक्का-मुक्की की समस्या से राहत मिलेगी.

. एंट्री और एग्जिट गेट को अलग-अलग बनाया जाएगा ताकि भीड़ का दबाव कम हो

Uploaded Image

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp