Medininagar : पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव में अंधविश्वास में एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला किया गया. आरोप है कि गांव के ही तीन लोगों ने ओझा-गुनी के शक में बुजुर्ग चन्द्रदीप भुइयां पर गड़ासा से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल चन्द्रदीप को शुक्रवार को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) में भर्ती कराया गया है.
चन्द्रदीप की पत्नी अनार देवी ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की देर रात उसका पति कमरे में सोया हुआ था. उसी कमरे में दूसरी खाट पर वह भी सोई थी. इसी दौरान तेज आवाज सुनाई दी. जब वह जागी तो देखा कि अंता भुइयां, जयराम भुइयां और श्रीराम भुइयां उसके पति पर गड़ासा से हमला कर रहे हैं. शोर मचाने और बीच-बचाव करने पर किसी तरह पति की जान बची.
अनार देवी ने बताया कि हमलावर उसके भतीजे हैं. चन्द्रदीप को उसके भाई चनेश्वरी भुइयां और उसके परिवार के लोग ओझा-गुनी मानते हैं. पहले भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उनलोगों ने उसकी बहू छवि देवी की भी पिटाई की थी. महिला ने कहा कि गोतिया परिवार से जमीन विवाद भी चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment