Ranchi : झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा, केंद्रीय समिति की बैठक सुकुरहुट्टू स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने किया. संचालन उप प्रधान महासचिव अशोक गुप्ता ने किया.
इस दौरान बैठक में निर्णय लिया गया कि 31 अक्टूबर को होटल आलोका सभागार में 7वां स्थापना मनाया जाएगा. बैठक में सर्वसम्मति से कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर वैश्य समाज के पांच बुद्धिजीवियों को झारखंड वैश्य रत्न की उपाधि दी जाएगी. जबकि पांच कार्यकर्ताओं को श्रेष्ठ वैश्य का सम्मान दिया जाएगा.
इस मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि वैश्य मोर्चा संघर्ष से उपजा संगठन है. वैश्य और ओबीसी की आवाज को बुलंद रखने के लिए संगठन का होना जरूरी है. स्थापना दिवस पर विशेष रणनीति और कार्यक्रम घोषित किए जाएंगे.
मौके पर अध्यक्ष हीरानाथ साहु, वरीय उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता रामसेवक प्रसाद, केंद्रीय उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता सहदेव चौधरी, परशुराम प्रसाद, उप प्रधान महासचिव उपेन्द्र प्रसाद, केंद्रीय महासचिव कपिल प्रसाद साहु, संगठन महासचिव कृष्णा साहु, अनिल वैश्य, संगठन सचिव राजेंद्र साहु, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार समेत अन्य शामिल थे.



Leave a Comment