Search

पलामू : JRG बैंक के दंगवार शाखा में 6 करोड़ का गबन, पूर्व शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

Palamu :  पलामू पुलिस ने झारखंड राज्य ग्रामीण (JRG) बैंक के दंगवार शाखा में हुए करोड़ों के घोटाले का खुलासा करते हुए पूर्व शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर ग्राहकों के खातों से फर्जी ऋण स्वीकृत करने और विशेष सावधि जमा (STDR) खातों से राशि निकालने का आरोप है.

पुलिस जांच में सामने आया कि मनोज कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान 11 महिला समूह खातों से बिना अनुमति फर्जी ऋण स्वीकृत करा लिया, जिसमें 6,03,34,245 (छह करोड़ तीन लाख चौतीस हजार दो सौ पैंतालीस रुपये) का गबन किया.

आरोपी ने कई ग्राहकों की पहचान का दुरुपयोग कर उनके नाम से फर्जी खाते खोलकर रकम ट्रांसफर की थी. हालांकि जांच के क्रम में आरोपी ने 4.66 करोड़ रुपये बैंक को लौटाए हैं. 

एसडीपीओ एस. मो. याकूब के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने गहन जांच के बाद 16 अक्टूबर को आरोपी को सासाराम, बिहार से गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

SIT टीम में एसडीपीओ एस. मो. याकूब (नेतृत्वकर्ता), इंस्पेक्टर गणेश नायक, अंजल निशांत, अफजल अंसारी, मुकेश कुमार, सोइक कुमार, कैलाश राम, हेमलाल सिंह, सिंघार हेमल समेत हुसैनाबाद पुलिस बल के सदस्य शामिल थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp