Search

आदिवासी हुंकार रैली में एकजुट हुआ समाज, कुड़मी एसटी मांग के खिलाफ भरेंगे हुंकार

Ranchi :  कुड़मी एसटी मांग के विरोध में आज धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में आदिवासी हुंकार रैली का आयोजन किया गया है, जिसको लेकर आदिवासी बचाओ मोर्चा के बैनर तले हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग जुटने लगे हैं.

इस रैली में रांची के अलावा खूंटी, चतरा, लोहरदगा, मांडर, सिल्ली, गुमला, सिमडेगा, लातेहार समेत विभिन्न जिलों से लोग पारंपरिक वेशभूषा, ढोल-नगाड़े, तीर-धनुष और धार्मिक प्रतीकों के साथ जत्थों में रैली स्थल पर पहुंच रहे हैं. 

रैली में झारखंड के सभी 33 आदिवासी समुदायों जैसे मुंडा, संथाल, उरांव, खड़िया, हो, बिरहोर सहित अन्य जनजातियों के लोग बड़ी संख्या में शामिल होने आ रहे हैं. संभावित भीड़ को देखते हुए रैली स्थल पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए 100 से अधिक वालंटियर तैनात किए गए हैं.

Uploaded Image

रैली में शामिल लोगों के हाथों में पारंपरिक झंडे और बैनर नजर आ रहे हैं. पूरे मैदान में हम अपनी पहचान, परंपरा और अधिकार की रक्षा के लिए आखिरी दम तक लड़ेंगे, आदिवासियों की  पहचान और हमला नहीं कतई बर्दाश्त नहीं जैसे नारें सुनाई दे रहे हैं. 

मैदान में ढोल-नगाड़ों की थाप भी सुनाई दे रही है और पारंपरिक वेशभूषा में आदिवासियों की एकता की अद्भुत छवि देखने को मिल रही है. यह हुंकार रैली राज्य में आदिवासी समुदाय की एकजुटता और अधिकारों की लड़ाई के लिए एक मजबूत संदेश बनकर उभरी है।

मंच से वक्ताओं ने कहा कि कुडमी समाज की एसटी दर्जे की मांग असंवैधानिक है और यह आदिवासियों की अस्मिता पर सीधा हमला है.  वक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि आदिवासी समाज अपनी पहचान, परंपरा और अधिकार की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करेगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp