Search

पलामू : कुएं से लोटा निकालने के दौरान दम घुटने से बाप-बेटे की मौत

Palamu :  जिले में एक सूखे कुएं से लोटा निकालने के दौरान दम घुटने से बाप-बेटे की मौत हो गई. यह हादसा सोमवार की सुबह हुसैनाबाद प्रखंड के सहियारा गांव (बड़ेपुर पंचायत) में घटी है. जानकारी के अनुसार, बंद कुएं में लोटा गिर गया था. जिसे निकालने के लिए पहले बेटा अंदर गया. जब उसका दम घुटने लगा तो पिता उसे बचाने के लिए कुएं में उतर गये और दोनों की दम घुटने से मौत हो गयी.

 

घटना के बाद गांव में शोक का माहौल

इधर सूचना मिलते ही एसडीओ गोरांग महतो, सीओ पंकज कुमार, बीडीओ सुनील वर्मा, थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, चिकित्सा प्रभारी डॉ. विनेश कुमार और  डॉ. विकास कुमार मौके पर पहुंचे हैं. ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से दोनों शवों को कुएं से बाहर निकाला गया है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, हुसैनाबाद भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है. इधर घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp