Search

पलामूः महासंघ ने डीईओ पर लगाया मनमानी का आरोप, प्रशिक्षण का किया बहिष्कार

Medininagar : बीआरपी-सीआरपी महासंघ की पलामू इकाई ने डीईओ सौरभ प्रकाश पर मनमाने ढंग से कार्य करने का आरोप लगाया है. महासंघ के बैनर तले सभी बीआरपी-सीआरपी ने शुक्रवार को डायट मेदिनीनगर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का दोपहर बाद बहिष्कार कर दिया. यह विरोध शनिवार को भी जारी रहेगा.


बीआरपी-सीआरपी पदाधिकारियों ने कहा कि वे पिछले 20 वर्षों से शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ के रूप में कार्य कर रहे हैं. लेकिन डीईओ सौरभ प्रकाश के कार्यभार ग्रहण करने के बाद से उन पर विद्यालयों से उगाही करने का मानसिक दबाव बनाया जा रहा है. ऐसा नहीं करने पर उनकी उपस्थिति रिपोर्ट राज्य कार्यालय को भेजने में जानबूझकर देरी की जाती है.


महासंघ के सदस्यों ने आरोप लगाया कि दीपावली और छठ पर्व को लेकर राज्य सरकार ने सभी कर्मियों के लिए अक्टूबर माह के अग्रिम भुगतान का आदेश जारी किया था. लेकिन डीईओ ने इस आदेश को नजरअंदाज करते हुए बीआरपी-सीआरपी की अनुपस्थिति रिपोर्ट रोक दी है. उन्होंने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पूर्व भी एक दिवंगत सीआरपी को कैबिनेट से अनुमोदित लाभ दिलाने और ईपीएफ कटौती की अनियमितताओं को दूर करने के लिए महासंघ कई बार गुहार लगा चुका है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.


बीआरपी-सीआरपी ने कहा कि शोषण और भ्रष्टाचार के खिलाफ महासंघ का संघर्ष जारी रहेगा. यदि जिला शिक्षा कार्यालय की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ तो “पोल खोलो अभियान” चलाया जाएगा. साथ ही विभागीय भ्रष्टाचार के संबंध में जिला से लेकर राज्य स्तर तक के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा.


इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज शुक्ला, जिलाध्यक्ष किशोर दूबे, महासचिव ओमप्रकाश सिंह, मुकेश तिवारी, संतोष सिंह, विजय दूबे, अनूप सिन्हा, प्रभात दूबे, जयप्रकाश कुमार, एजाज अहमद, संतन सिंह, प्रमोद सिंह, परमेन्द्र सिंह, राजदेव विश्वकर्मा, दीपक दुबे, बैजनाथ सिंह, जीतेंद्र सिंह, रामप्रवेश राम, रामबचन कुमार, संदीप कुमार, महबूब अली, नंदकिशोर दुबे, मनोज मेहता, जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, महताब अंसारी, अजीत मिश्रा, पंकज सिंह, संजय रजक, नागेंद्र पांडेय, अजय कुमार सिंह, ओंकारनाथ पाठक,कपिलदेव चौधरी सहित बड़ी संख्या में बीआरपी-सीआरपी उपस्थित थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp