Medininagar : मेदिनीनगर शहर में गुरुवार को दो प्रतिष्ठान संचालकों के बीच मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. शगुन ज्वेलर्स के संचालक शीतल सोनी व उनके तीन भाइयों पर स्थानीय व्यवसायी प्रभात उदयपुरी ने मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है. प्रभात उदयपुरी ने बताया कि उनके इंजीनियरिंग रोड स्थित प्रतिष्ठान के सामने शीतल सोनी की बाइक खड़ी थी. उन्होंने बाइक हटाने को कहा इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी हो गई. कहा कि शीतल सोनी और उनके तीन भाइयों भूषण सोनी, श्याम सोनी, विपिन वर्मा ने उनके साथ मारपीट की. आरोप है कि सुचना पर जब पुलिस पहुंची तो शीतल सोनी और उनके भाइयों ने पुलिस के साथ भी हाथापाई की. पुलिस चारों को पकड़कर थाने ले आई.
वहीं, शीतल सोनी ने आरोप लगाया है कि प्रभात उदयपुरी के दो बेटे समेत चार अन्य युवक उनके प्रतिष्ठान में घुस गए और उनके साथ मारपीट की. घटना में प्रभात उदयपुरी के आंख, सिर, पीठ और छाती में गंभीर चोटें आई हैं. इस घटना में दोनों ओर से पांच लोगों को हल्की चोटें आई हैं. मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में व्यवसायी शहर थाना पहुंच गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कई बार हल्की नोकझोंक भी हुई. शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment