Search

SSC ने CHSL परीक्षा 2025 के लिए ‘सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन’ की सुविधा दी

Ranchi : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा 2025 के लिए उम्मीदवारों को अपने परीक्षा शहर, तिथि और शिफ्ट चुनने की सुविधा प्रदान की है.

 

आयोग ने बताया है कि उम्मीदवार 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2025 रात 11:00 बजे तक अपने परीक्षा स्लॉट का चयन कर सकेंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को आयोग के कैंडिडेट पोर्टल पर लॉगिन कर ‘My Application’ अनुभाग में जाकर ‘Select City, Exam Date, Shift’ बटन पर क्लिक करना होगा.

 

निर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों को पहले आवेदन के समय चुने गए तीन शहरों में से किसी एक शहर का चयन करना होगा. इसके बाद वे उपलब्ध परीक्षा तिथि और शिफ्ट चुन सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे पोर्टल पर प्रदर्शित सामान्य निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके बाद ही अपनी पसंद का स्लॉट चुनें.

 

यह सुविधा उम्मीदवारों को उनकी सुविधा और उपलब्धता के अनुसार परीक्षा देने का अवसर प्रदान करेगी. आयोग ने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर इस प्रक्रिया को पूरा करें ताकि उन्हें अपनी पसंदीदा तिथि और केंद्र सुनिश्चित करने में आसानी हो.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp