Search

पलामूः जिले के 93 प्रतिशत लोगों को दी गई फाइलेरिया की दवा- सिविल सर्जन

15 से 30 अगस्त तक दो चरणों में चला फाइलेरिया उन्मूलन अभियान

Medininagar: पलामू जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए शनिवार को जिला सूचना भवन सभागार में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में दो चरणों में 15 से 25 अगस्त तक और 26 से 30 अगस्त तक एमडीए अभियान के तहत लोगों को फाइलेरिया की दवा दी गई. दोनों चरणों को मिलाकर जिले के 93% लोगों को दवा खिलाई गई. उन्होंने लोगों से फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा खाने की अपील की. कहा कि दवा खाने से लोगों को कोई परेशानी नहीं हुई है. किसी के भी स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं देखा गया.


सिविल सर्जन ने बताया कि फाइलेरिया सिर्फ पैर में ही नहीं होता. यह किसी भी अंग में हो सकता है. लेकिन पैर का संपर्क सीधा जमीन से रहने के कारण ज्यादातर पैर में ही यह बीमारी होती है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. असीम कुमार ने फाइलेरिया उन्मूलन के लिए किए गये प्रशासनिक प्रयास की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन पिरामल फाउंडेशन की सृजनी चक्रवर्ती ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एपीआरओ विजय कुमार ठाकुर, अजीत तिवारी, गौरव कुमार, प्रेम कुमार, सतीश चौधरी, शशिकांत, चलीतर पाल, पप्पू कुमार, संजय कुमार आदि का योगदान रहा.

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp