Medininagar : राज्य के राधाकृष्ण किशोर व पलामू सांसद वीडी राम ने मेदिनीनगर में मंगलवार को इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया. जिले के खेल प्रेमियों की मांग पर सांसद वीडी राम ने स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव नगर आयुक्त को भेजा था. विभागीय स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया गया है. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने स्टेडियम निर्माण की विभागीय अड़चनों को दूर करवाया. स्टेडियम के निर्माण पर 3,84,23318 रुपए लागत आएगी.
स्टेडियम में एक आउटर वॉलीबॉल कोर्ट व एक आउटर स्विमिंग पूल होगा. इसमें ग्राउंड फ्लोर पर एक योग सह ध्यान केन्द्र, एक वीआईपी. विश्राम कक्ष, दो बैडमिंटन कोर्ट, एक प्रतीक्षालय व झारखंड संस्कृति भीत्तचित्र का निर्माण होगा. प्रथम तल पर दो बैडमिंटन कोर्ट, एक 3D गेम्स, दो चेस, दो स्नूकर, दो टेबल टेनिस व एक जिम भी उपलब्ध होगा. सांसद वीडी राम ने कहा कि खेल स्टेडियम का निर्माण होने से शहर के खिलाड़ियों को काफी सहूलियत होगी. इसके रखरखाव की जिम्मेवारी सबकी है. उन्होंने संवेदक व संबंधित पदाधिकारी से कहा कि स्टेडियम में कराटे खेलने के लिए भी स्थान उपलब्ध कराएं.
निर्माण कार्य अगले वर्ष दिसम्बर तक पूरा करना है. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि इस स्टेडियम के रखरखाव की व्यवस्था वह जल्द ही कराएंगे. मौके पर पूर्व महापौर अरुणा शंकर, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, भाजपा नेता अविनाश वर्मा, प्रफुल्ल सिंह, शिवकुमार मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, भोला पाण्डेय, मनीष कुमार, वीरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment