Palamu : लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के रेवारातू गांव में बुधवार को पुलिस और प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. टीम हाईकोर्ट के आदेश के बाद बंद पड़े स्टोन माइंस को फिर से चालू कराने पहुंची थी. जैसे ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों की भीड़ वहां जुटने लगी. देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और ग्रामीणों ने लाठी-डंडे, रॉड और पारंपरिक हथियारों से पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों में अवधेश पासवान, हवलदार महेंद्र दुबे सहित दो अन्य जवान शामिल हैं. कई अन्य पुलिसकर्मी भी हल्के रूप से जख्मी हुए थे. दोनों जवानों को एमएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है.
घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया. फिलहाल पुलिस ने रेवारातू में कैंप कर रखा है ताकि स्थिति पूरी तरह सामान्य बनी रहे.
इस संबंध में मजिस्ट्रेट संजीत कुमार के बयान पर लेस्लीगंज थाना में तीन नामजद और 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. नामजद आरोपियों में रेवारातू गांव के भीम सिंह, विकास कुमार सिंह और उद्देश्वर राम शामिल हैं. सभी पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, हमला करने और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. गुरुवार को भी लेस्लीगंज पुलिस मौके पर तैनात रही. पुलिस की मौजूदगी में माइंस क्षेत्र में फिर से कार्य सुचारू रूप से शुरू किया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment