Medininagar : मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के खनवा में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में बीएड छात्रा आशा कुमारी की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. सदर थाना की पुलिस ने छात्रा की मौत का कारण बने ट्रक को घटना के दिन ही जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया था.
मृतका आशा कुमारी भट्ठी मोहल्ला की रहने वाली थी. वह जीएलए कॉलेज में बीएड (सत्र 2023–25) की छात्रा थी. वह सिक्की कला विद्यालय में शिक्षण अभ्यास पूरा कर पति और अपनी मासूम बेटी के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी. रास्ते में खनवा गांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी थी. हादसे में आशा गंभीर रूप से घायल हो गईं थी. पति व बच्ची को भी गहरी चोट लगी थी. स्थानीय लोगों ने तीनों को एंबुलेंस से एमएमसीएच, मेदिनीनगर भेजा था.जहां डॉक्टरों ने आशा को मृत घोषित कर दिया था.
थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि टक्कर मारने वाला ट्रक एफसीआई में चलता था. मृतका के पति संदीप कुमार के बयान पर ट्रक मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घटना के चार दिन बाद भी परिवार सदमे में है. मोहल्ले में शोक का माहौल है. कॉलेज के शिक्षकों और सहपाठियों ने भी छात्रा की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment