Palamu : शहर के दो नंबर टाउन कांदु मोहल्ला स्थित अंबेडकर नगर में गुरुवार देर रात एक किराना सह थोक दुकान में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. इस अगलगी में दुकान में रखे अधिकतर सामान जलकर खाक हो गए. आगलगी में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने दुकान से धुआं उठता देख इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. दो घंटे बाद पहुंची तीन दमकल की गाड़ियों ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी. दुकान में रखे अधिकतर सामान जलकर खाक हो गए थे. गनीमत रही कि घटना में किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई.
इधर घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है.  आग लगने के पीछे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है. दुकान के संचालक विजय अग्रवाल ने बताया कि वह अपने मकान के नीचे ही गोदाम तथा दुकान का संचालन करते थे. इस अगलगी में कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन नहीं हो पाया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment