Medininagar : दुर्गा पूजा को लेकर एसडीएम सुलोचना मीणा के नेतृत्व में पांकी में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान अंचलाधिकारी ललित प्रसाद सिंह, इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो, प्रमुख पंचम प्रसाद समेत पुलिस बल के जवान मौजूद रहे.
फ्लैग मार्च पांकी थाना से होकर कर्पूरी चौक, शहीद भगत सिंह चौक, राम जानकी मंदिर, शिवाला मंदिर होते हुए महावीर चौक तक पहुंचा. इस दौरान एसडीएम सुलोचना मीणा ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर त्योहार के दौरान विशेष निगरानी रखी जाएगी. साथ ही किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.
अंचलाधिकारी ललित प्रसाद सिंह ने कहा कि शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार का आयोजन कराया जाएगा. उन्होंने लोगों से दुर्गा पूजा के दौरान प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. साथ ही अफवाह पर ध्यान ना देने की भी बात कही.
Leave a Comment