Medininagar : मेदिनीनगर के दुर्गाबाड़ी में महालया पूजा व कार्यक्रम में पूर्व मेयर अरुणा शंकर शामिल हुई. बंगीय दुर्गाबाड़ी महिला समिति की सचिव मुनमुन चक्रवर्ती व पृथा भट्टाचार्य ने उनका स्वागत किया. पूर्व मेयर दुर्गाबाड़ी में वाटर कूलिंग मशीन उपलब्ध कराई. डीएवी स्कूल की प्राचार्य इंद्राणी चटर्जी ने कहा की दुर्गाबाड़ी आने से यहां घरेलू परिवेश मिलता है. यहां महिलाओं की भागीदारी सराहनीय है.
लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर के अध्यक्ष गुरवीर सिंह गोलू ने कहा की दुर्गाबाड़ी की दुर्गा पूजा पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र है. बंगीय दुर्गा बाड़ी ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष देवेश मोइत्रा ने कहा कि यहां होने वाले आयोजनों में सभी का सहयोग रहता है. उन्होंने वाटर कूलिंग मशीन उपलब्ध कराने के लिए पूर्व मेयर का आभार जताया. इस अवसर पर विभाकर पांडेय,अनुज पाठक , देवाशीष सेनगुप्ता, शुभंकर चक्रवर्ती, जयंत विश्वास, तुषार घोष, सुजीत घोष, गौतम सेनगुप्ता, गौतम घोष, डॉ कौशिक मल्लिक, आशीष दाशगुप्ता, अमर भांजा आदि मौजूद थे. संचालन शिवेश मोइत्रा व धन्यवाद ज्ञापन ट्रस्ट बोर्ड के सचिव दिवेंदू गुप्ता ने किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment