Ramgarh : डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल बरकाकाना की मेधावी छात्रा तान्या महतो ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया. इस उपलब्धि पर जिला स्तरीय समारोह में तान्या के माता-पिता को सम्मानित किया गया. समारोह में तान्या महतो को पुरस्कार स्वरूप 1 लाख रुपये, लैपटॉप, मोबाइल फोन, बैग और प्रमाणपत्र दिया गया. यह पल स्कूल समेत पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण बन गया.
तान्या महतो ने कहा कि उसकी सफलता पर उसके माता-पिता को सम्मान मिला. स्कूल के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन से उसे यह उपलब्धि हासिल हुई है. प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजीद ने कहा कि तान्या की यह उपलब्धि केवल उनके परिवार की नहीं, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार की उपलब्धि है. यह हमारी शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम का परिणाम है. डीएवी बरकाकाना ने एक बार फिर इतिहास रचा है और तान्या जैसी छात्राएं भविष्य में राष्ट्र का नाम रौशन करेंगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment