Search

पलामूः सभी योग्य लभुकों को योजनाओं का लाभ दें- डीसी

आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिया निर्देश

Medininagar : पलामू डीसी समीरा एस ने समाहरणालय सभागार में गुरुवार को आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने विभिन्न एजेंडों पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कहा कि सभी योग्य लभुकों को योजनाओं का लाभ मिले इसे सुनिश्चित करें. इस दौरान उन्होंने एनएफएसए, ग्रीन कार्ड, सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना, आदिम जनजाति परिवार कल्याण सहित अन्य योजनाओं की स्थिति की प्रखंडवार समीक्षा की. उन्होंने डीएसओ प्रीति किस्कू से जिले में कार्डधारियों की संख्या, गोडाउन से डीलर तक राशन पहुंचाने वाले वाहनों, सप्लाई चेन आदि की जानकारी ली.

झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने एमओ से कहा कि हो जायेगा, कर देंगे, इतने दिनों में पूर्ण हो जायेगा इन सब बातों से बचें. अगली समीक्षा में नतीजे दिखने चाहिये. राशन वितरण टाइम बाउंड के भीतर करवाना सुनिचित करें. पीवीटीजी समूहों के बीच शत प्रतिशत राशन का वितरण व छूटे हुए लाभुकों को चिह्नित करते हुए राशन कार्ड निर्गत करें. उन्होंने लाभुक के नाम में स्पेलिंग मिस्टेक ना हो, यह सुनिश्चित करने की बात कही, ताकि ऐसे लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सके.
राशन कार्ड के ई-केआईसी की समीक्षा में पता चला कि मनातू में सबसे कम ई-केआईसी हो पाया है.उन्होंने सभी एमओ को इस कार्य को हर हाल में 30 जून तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. बीएसओ लॉगिन में पेंडिंग एप्लीकेशन, पीजीएमएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत, धान अधिप्राप्ति, सीसीएमआर जमा किये जाने, जून का राशन उठाव व वितरण, चीनी-चना दाल वितरण आदि की विस्तृत जानकारी लेकर संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक में सभी एजीएम व एमओ उपस्थित रहे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp