Search

पलामूः बीएड छात्रा विद्यालक्ष्मी को राज्यपाल देंगे गोल्ड मेडल

छात्रा विद्यालक्ष्मी.

Medininagar : मेदिनीनगर के एलिट पब्लिक बीएड कॉलेज की मेधावी छात्रा विद्यालक्ष्मी को दीक्षांत समारोह में राज्यपाल गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगे. दीक्षांत समारोह 6 अक्टूबर को होगा. कॉलेज कमेटी के अध्यक्ष सह शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि विद्यालक्ष्मी की इस उपलब्धि ने कॉलेज को गौरवान्वित किया है. कॉलेज परिवार विद्यालक्ष्मी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है.

 
प्राचार्य डॉ. जगदंबा सिंह ने कहा कि विद्यालक्ष्मी ने अपने अनुशासन, परिश्रम और निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन से कॉलेज का गौरव बढ़ाया है. यह सफलता कॉलेज और छात्राओं के लिए प्रेरणा बनेगी. विद्यालक्ष्मी की उपलब्धि पर उनके सहपाठियों और शिक्षकों ने भी बधाई दी है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp