Medininagar : मेदिनीनगर के साहित्य समाज चौक पर इस बार भव्य पंडाल का निर्माण कर मां दुर्गा पूजा की जा रही है. यहां सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने दक्षिण भारत के प्रसिद्ध काली मंदिर की थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण कराया है, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पंडाल निर्माण पर करीब 10 लाख रुपये लागत आई है.
पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी पंडाल की थीम को खास और अलग बनाने का प्रयास किया गया है. ताकि श्रद्धालुओं को नया अनुभव मिल सके. महासप्तमी यानी सोमवार को पंडाल का पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि यहां लोगों को दक्षिण भारतीय स्थापत्य कला से रू-ब-रू कराया जा रहा है. पंडाल में महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग दर्शन की व्यवस्था की गई है.
गौरतलब है कि साहित्य समाज चौक की दुर्गा पूजा समिति हर वर्ष अपने पंडाल को अनूठी थीम पर सजाने के लिए जानी जाती है. इस बार की थीम ‘दक्षिण भारतीय काली मंदिर’ न केवल धार्मिक भावनाओं को छू रही है, बल्कि सांस्कृतिक विविधता को भी उजागर कर रही है. विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौक पर जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट शाहिद हसन के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment