Palamu : नावाबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत तुकबेरा पंचायत के डेरवना टोला स्थित गड्ढे में दफनाये गए शव बरामदगी मामले में आरोपी पति रंजीत मेहता ने व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. विश्रामपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे ने इस बात की जानकारी दी. ऋषिकेश दुबे ने बताया कि पुलिस की लगातार दबिश के कारण आरोपी ने मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है. वहीं हत्या में संलिप्त गुड्डी देवी की तलाश जारी है. वह जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगी.
पांच दिनों से लापता महिला का शव नाले के पास दफन मिला
बताते चलें कि एक जनवरी को डेरवना टोला स्थित नाला के पास गड्ढे से महिला का शव बरामद किया गया था. मृतका की पहचान पांडू थाना क्षेत्र के तीसीबार दरूवा निवासी द्वारिका मेहता की 25 वर्षीय पुत्री प्रियंका उर्फ पूजा देवी के रूप में हुई थी, जो बीते पांच दिनों से लापता थी. मृतका के मायके वालों ने नावाबाजार थाना में गुमशुदगी की सूचना दी थी. सूचना के आधार पर पुलिस जांच कर रही थी. जांच के दौरान संदेह के आधार पर डेरवना टोला स्थित नाला के पास एक गड्ढे को जेसीबी से खुदवाया गया, जहां से प्रियंका का शव बरामद किया गया.
मायके वालों का आरोप, रंजीत का शादीशुदा महिला से था अफेयर
जानकारी के अनुसार, प्रियंका उर्फ पूजा देवी की शादी वर्ष 2019 में विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव अंतर्गत भूखला निवासी रंजीत मेहता से हुई थी. परिजनों ने आरोप लगाया था कि रंजीत मेहता का तुकबेरा की गुड्डी देवी नामक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी विवाद को लेकर प्रियंका का गला दबाकर हत्या कर दी गई और उसके शव को नाला के पास दफना दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment